
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रचा इतिहास:रंजीत प्रभाकर यादव
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ संजीत कुमार की रिपोर्ट
पटना: जल जीवन हरियाली योजना को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर 19 जनवरी 2020 को आहूत मानव श्रृंखला के सफलता को लेकर बिहार प्रदेश जदयू नगर निकाय के प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत प्रभाकर यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं पूरे बिहार बसियो को बधाई दूँगा। जिन्होंने इस आयोजन को सफल नही महासफल बनाया है। और साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बधाई देते हुए कहा है कि ये पहला राज्य ऐसा है जो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, जल जीवन हरियाली के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया और यह पहला राज्य है जो पर्याबरण के लिए खड़ा उतरा है और ये मानव सृंखला विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। दूसरी और बिहार प्रदेश जदयू नगर निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन कुमार सिन्हा ने कहा कि 2018 में शराबबंदी 2019 में दहेज प्रथा एवं 2020 में जल ही जीवन हरियाली पर्यावरण के तहत मानव श्रृंखला बनाकर हमारे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेड़ लगवाकर पहल किया और अभियान चलाया पर्यावरण का मानव सृंखला अभियान चलाकर बिहार को प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया साथ-साथ बिहार प्रदेश जदयू नगर निकाय के प्रदेश महासचिव प्रिय रंजन सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है वाली पर्यावरण के तहत मानव श्रृंखला बनाए जाने से लोगों में जागरूकता पैदा हुआ है और पेड़ पौधे लगाकर बिहार को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। इस महाअभियान मानव सृंखला में उपस्थित नगर निकाय के महानगर अध्यक्ष इम्तियाज कुरैशी, कीर्ति यादव, बिट्टू कुमार, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित थे।