
महुआ: एन.आर.सी. के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना।
रिपोर्ट: पारस नाथ सिंह।
वैशाली: महुआ प्रखंड परिसर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा NRC, NPC, CAA के विरोध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो0 नसीम रब्बानी तथा संचालन सुजीत कुमार यादव ने किया। बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और कहा कि एन आर सी, सी ए ए आदि कानून देश के नागरिकों के हित में नही है।धरना कार्यक्रम को दर्जनों राजद कार्यकर्ताओ ने भी सम्बोधित किया।राजद कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से महुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण शिघ्र शुरू करने, किसानों को नीलगाय की समस्या से निजात दिलाने, महुआ में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, महुआ छतवारा मंगरुचौक वाईपास से बड़ी गाड़ियों का रूट निर्धारण करने, महुआ के फुटपाथी दुकानदारों को जगह देने,महुआ को जाम से मुक्ति दिलाने, महुआ बाजार से अतिक्रमण हटाने समेत कई अन्य मांगों पर ध्यान देते हुए इन समस्याओं को दूर करने की मांग की।इस धरना कार्यक्रम में महुआ विधायक प्रतिनिधि राजीव यादव, प्रदीप यादव,राजद महिला प्रकोष्ठ की महासचिव बबिता यादव,संजय पासवान, ब्रजेश यादव,सरोज यादव,शाहनूर जमाल,राहुल कुमार,चन्दन कुमार,पंकज कुमार,संतलाल राय,शांतनु कुमार, सफदर इरसाद,विशाखा यादव,उषा सिन्हा,कृष्णा कुमारी,अनिल गुप्ता,मो0 खुर्सीद के साथ साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।