बागपत जिले में बदमाशों ने फिर दीया दुस्साहसिक घटना को अंजाम बदमाशों के हौसले बुलंद
सुनील चौहान
छपरौली। क्षेत्र के गांव बदरखा में गगन ब्रिक फिल्ड भट्टा मालिक की तीन हथियार बन्द बदमाशों ने गोलयो से भुनकर कर दी हत्या
क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी रालोद नेता देशवाल पुत्र कालूराम 55 वर्षीय अपने भट्टे पर बैठ कर देख रेख कर रहा था मंगलवार की साय 7.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार हथियार बंद बदमाशों ने देशवाल पर अंधा धुंध फायर झोंक दिये बताया जाता है कि देशवाल को पांच गोली लगी है देशपाल को परिजन तुरन्त उपचार के लिए बडोत के आस्था अस्पताल ले गये जहां पर उसकी मोती हो गयी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की है ।